परसवाड़ा: अमरूटोला रोड छपरवाही में बाघ के 13 नाखूनों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार, टीम तलाश में जुटी
उत्तर वनमंडल अंतर्गत परिक्षेत्र उत्तर उकवा सामान्य में वनविभाग की टीम ने बाघ के 13 नाखूनों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी जंगल में भागने में सफल रहे। परिक्षेत्र अधिकारी प्रियंका मरकाम ने बताया कि डब्लूसीसीबी भोपाल की सूचना पर टीम ने अमरूटोला रोड, छपरवाही मार्ग के पास चार व्यक्तियों को दो मोटरसाइकिल के पास देखा जैसे ही टीम पास पहुँची।