कोरबा: मानिकपुर पुलिस ने चार जमीन दलालों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, जागरूक व्यक्ति ने की थी शिकायत
Korba, Korba | Oct 19, 2025 ताजा मामला मानिकपुर का है जहाँ जमीन दलाल लक्ष्मण लहरें, सीताराम चौहान, राजू सिमोन और सोनू जैन द्वारा करोड़ो रूपये कीमती एक एकड़ सरकारी जमीन को निजी बताकर धड़ल्ले से JCB के द्वारा कब्जा किया जा रहा है। जिसके संबंध में पार्षद के पास काफी शिकायतें भी आई हैं। जमीन दलालों द्वारा भूमिस्वामी विजेन्द्र सिंह की जमीम पर भी बल पूर्वक कब्जा किया जा रहा है.