उदयपुर: भू कटाव को रोकने और पुल को बचाने के लिए शांशा में ड्रेर्जिंग शुरू, विधायक ने जताया बीआरओ का आभार
शान्शा नाले में जलस्तर बढ़ने से भूमि कटाव के साथ पुल के आधार को खतरे से बचाने के लिए ड्रेर्जिंग हो रही है। मंगलवार को दो बजे बीआरओ ने मशीनरी लगाकर इसका कार्य शुरू किया। विधायक अनुराधा राणा ने इसके लिए बीआरओ का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि लोट नाले में भी बीआरओ ने सुरक्षा दीवारें लगाने का काम शुरू कर दिया है।