लाडनूं: नगर परिषद लाडनू की टीम ने आनंदपाल सिंह के अवैध टॉर्चर रूम को किया ध्वस्त, पानी दिया
Ladnu, Nagaur | Oct 15, 2025 आनंदपाल सिंह के अवैध टॉर्चर रूम को नगर परिषद लाडनू की टीम ने ध्वस्त किया। थानाधिकारी ने जानकारी देते हो बताया कि अपराधियों द्वारा अवैध निर्माण कर बनाई गई बिल्डिंग को ध्वस्त किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस प्रशासन का जाप्ता मौजूद रहा। वर्तमान में इस जगह पर राजकीय बालिका महाविद्यालय बना हुआ है।