पकड़ी दयाल: पकड़ीदयाल नगर पंचायत के मुख्य पार्षद पर नियम के विरुद्ध सशक्त स्थाई समिति का गठन करने का पार्षदों ने डीएम से की शिकायत
पकड़ीदयाल नगर पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद नगर पंचायत में सशक्त स्थायी समिति के गठन को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। मुख्य पार्षद शंभू पासवान द्वारा बिना मतदान कराए और नियमों की अनदेखी करते हुए समिति गठन किए जाने के आरोप में नौ वार्ड पार्षदों ने जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल को लिखित आवेदन सौंपा है। पार्षदों ने मांग की है कि वर्तमान समिति को तत्काल रद्द करें।