आगर: आगर जिले के गांवों में कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को समझाया, कहा- फसल अवशेष न जलाएँ, पर्यावरण बचाएँ
कृषि उप संचालक विजय चौरसिया और सहायक कृषि यंत्री अंशुल बारोड ने आगर जिले के ग्राम नाहरखेड़ा व उमरिया में किसानों को पराली न जलाने की समझाइश दी। उन्होंने कहा कि फसल अवशेष जलाने से मिट्टी की उर्वरता घटती है और प्रदूषण बढ़ता है। किसान हैप्पी सीडर, सुपर सीडर जैसे यंत्रों से अवशेष मिट्टी में मिलाएँ। नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी।