खाचरौद: खाचरौद नगर में मुश्किल भरी सड़क से आमजन के साथ बीमार भी परेशान
खाचरौद नगर की मुश्किल भरी डगर में आमजन के साथ मजबुर बीमार भी परेशान नजर आते हैं। अस्थाई अतिक्रमण की वजह से पूरा शहर ट्रैफिक जाम कि उलझन में फस चुका है। जिसका खमियाजा आम जनता को उठाना पड़ता है, ऐसा नहीं की इस नजारे से प्रशासन के आला अधिकारी भी अनजान हैं ।