रजौन: सिविल सर्जन ने रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण, अस्पताल में हड़कंप, दिए निर्देश
शनिवार को सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कुमार ने रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया । जिले में पदस्थापन के बाद से ही सिविल सर्जन लगातार बिना पूर्व सूचना के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप का माहौल है । इसी क्रम में अचानक रजौन सीएचसी पहुंचने पर अस्पताल कर्मियों में अफरा-तफरी मच गई ।