सुठालिया: फसल बीमा मुआवजे की मांग को लेकर सुठालिया-ब्यावरा रोड पर किसानों ने किया हाईवे जाम, दी आंदोलन की चेतावनी
सुठालिया आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण किसानों ने सुठालिया ब्यावरा रोड पर आक्रोशित होकर हाईवे जाम कर दिया ।जिसमें निवाणयां तलावली बरखेड़ा तलेनी बेलास जेपला भगोड़ा गांव किसानों ने हाईवे जाम कर तहसीलदार दोजीराम अहिरवार को मंगलवार को 3:00 बजे प्रदर्शन के बाद थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ पहुंचे जहां तहसीलदार और थाना प्रभारी की समझा इसके बाद हाइवे खोला।