बेनीपट्टी: बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक तांत्रिक से पिस्टल और बाइक लूटी, मामला दर्ज
मधुबनी जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल के बेनीपट्टी थाना के सलहा सेम्हली पथ में एक तांत्रिक कि पिस्टल स्टाकर अपराधियो ने बाइक लूट ली। उस मामले में बेनीपट्टी थाना में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कि गयी है। पुलिस मामले कि जाँच कर रही है।