लोकसभा के शीतकालीन सत्र में महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपने क्षेत्र में बढ़ते सड़क हादसों और सीमित स्वास्थ्य सुविधाओं का मुद्दा गंभीरता से उठाया है।सांसद सिग्रीवाल ने सरकार से एकमा 531 पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त ट्रामा सेंटर स्थापित करने की मांग की है। ट्रामा सेंटरों पर एम्बुलेंस एवं आपात सुविधा सुनिश्चित करने की आग्रह किया है।