भोपाल के ईटखेड़ी में जानलेवा हमले का शिकार दानिशअली होश में आ गया है। उसने वारदात का पूरा घटनाक्रमबताया है। दानिश का कहना है कि शुक्रवार देर रात वह पत्नीके साथ स्कॉर्पियो से ईटखेड़ी में दोस्त के रिसेष्शन में शामिलहोने गया था। लौटते समय ईटखेड़ी कलारी के पास उसने काररोकी। जैसे ही वह सड़क किनारे टॉयलेट कर रहा था, तभीबाइक पर सवार दो युवक उसके पास आकर रुरके।