घाटमपुर: रसूलपुर उमरा साधन सहकारी समिति के निलंबित सचिव पर लोन लेने के लिए फर्जीवाड़ा करने का आरोप
रसूलपुर उमरा साधन सहकारी समिति के निलंबित चल रहे सचिव सत्येंद्र यादव पर किसान ने बिना जानकारी दिए जमीन बंधक बनाकर ढाई लाख रुपये लोन लेने का आरोप लगाया है।किसान के बताया बिजली कनेक्शन कराने के लिए खतौनी निकलवाई,तो पता चला कि जमीन बंधक है जिसमें सत्येंद्र यादव गारंटर हैं।साढ़ थाना प्रभारी ने मंगलवार सुबह 10:00 बजे बताया प्राप्त तहरीर की जांच की जा रही है।