थाना सरायममरेज पुलिस ने सोमवार लगभग 05 बजे मिली जानकारी के अनुसार कूटरचित दस्तावेजों के जरिए दो अलग-अलग पासपोर्ट बनवाने वाले वांछित अभियुक्त नादिल अहमद उर्फ नदील अहमद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 02 पासपोर्ट, हाईस्कूल का मूल अंकपत्र, मूल व फर्जी वोटर कार्ड की छायाप्रति, आधार कार्ड तथा मदरसा बोर्ड के अंकपत्र की छायाप्रति बरामद की।