लांगरा थाना पुलिस ने स्मैक के साथ एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।थानाधिकारी लाल बहादुर सिंह रविवार शाम 7 बजे बताया कि एसपी लोकेश सोनवाल के निर्देशन में मय जाप्ता के स्मैक तस्कर मदनमोहन पुत्र गिर्राज मीना निवासी बीजलपुर थाना कुडगांव को कसियापुरा कच्चा रास्ता पोखर के पास से गिरफ्तार किया गया।आरोपी के कब्जे से ₹50 हजार 5.15 ग्राम स्मैक जप्त की गई।