महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अजयगढ़ एवं गुनौर परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त आंगनबाड़ी सहायिका के 6 पद पर भर्ती के लिए अंतिम चयन सूची जारी की गई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि नियुक्ति के संबंध में खण्ड स्तरीय चयन समिति द्वारा तैयार अनंतिम चयन सूची के विरूद्ध प्राप्त दावा-आपत्तियों के निराकरण के लिए बैठक हुई।