दंतेवाड़ा: किरंदुल की शाही डांडिया संध्या का समापन, परंपरा, उमंग और रंगारंग उत्सव का जश्न
डांडिया आयोजन समिति, किरंदुल द्वारा आयोजित दो दिवसीय डांडिया नाइट्स का भव्य लार्जर दैन लाइफ समापन 29 सितम्बर 2025 की रात रंग, रौनक और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच हुआ। पूरे नगर में गरबे की गूंज और झिलमिलाती रोशनी से सजी यह रात हर किसी को मंत्रमुग्ध कर गई। यह शानदार आयोजन का सातवां वर्ष श्री राघव मंदिर परिसर में हुआ, जहां पारंपरिक साज-सज्जा और झिलमिल रोशनियो