स्वारघाट: कयाना के पास युवक संदिग्ध हालात में मृत मिला, शादी के दिन घर में छाया मातम
कयाना के पास युवक संदिग्ध हालात में मृत मिला, शादी के दिन ही घर में छाया मातम। शिमला–मटौर सड़क पर कयाना से करीब 200 मीटर आगे रविवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। मृतक की पहचान 28 वर्षीय विनीत शर्मा पुत्र श्री राम स्वरूप (राजु) निवासी गांव निहारखन वासला, डाकघर ब्रह्मपुखर, तहसील सदर, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। सुबह