पान तलाई में कृषि विभाग के अधिकारियों ने गेहूं व चना फसल का निरीक्षण किया उपसंचालक कृषि जवाहरलाल कास्दे, सहायक संचालक डॉक्टर भगवत सिंह सोलंकी, बीटीएम टिमरनी डॉक्टर श्रीचंद जाट ने शासकीय कृषि प्रक्षेत्र पांनतलाई एवं ग्राम के अन्य किसानों के खेतों का दौरा 4 जनवरी 2026 को 2:00 बजे किया।