सुंदनी कस्बे मे बस स्टेशन पर एक व्यापारी द्वारा प्रति खाद कि एक बोरी 500रूपये मे बेचने कि सुचना, कालाबाजारी से खाद बेचने कि सुचना पर बड़ी संख्या मे युवा कार्यकर्ताओं ने रात को गाड़ी पकड़ी और धरने पर बैठ गए। रविवार शाम 5बजे मिली जानकारी अनुसार सुचना पर पुलिस और प्रशासन और कृषि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पहुँचे और 270रुपए में प्रति खाद कि बोरी को बटवाया गया।