गोहद: बेमौसम बरसात से खराब फसलों की क्षतिपूर्ति की मांग, किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम गोहद एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Gohad, Bhind | Nov 3, 2025 27 एवं 28 अक्टूबर कि समूचे क्षेत्र में हुई बे मौसम बरसात से किसानों की खड़ी एवं वोई हुई सभी फसले चौपट हो गई।मध्य प्रदेश किसान सभा के नेताओं ने खेतों में पहुंचकर खराब हुई फसलों को देखा। और इसी मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सोमवार को लगभग 3:00 बजे गोहद एसडीएम को ज्ञापन सोपा। और किसानों को क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की।