मकराना: वार्ड में पेच वर्क कार्य करवाने के लिए नगर परिषद के सहायक अभियंता को सौंपा ज्ञापन
Makrana, Nagaur | Jun 11, 2025 शहर के वार्डसंख्या 39 सदरबाजार,कसाईगली केवासियों ने वार्ड मेंहो रहेगड्ढों कोदुरस्त करने हेतु नगर परिषद के सहायक अभियंता को ज्ञापनसौंपा हैवार्ड 39केवासियों नेज्ञापन देते हुए अवगतकराया कि पुरानावार्ड संख्या 39 एवंनयावार्ड संख्या 55में लंबेसमय से वार्ड में जगह जगह गड्ढे होगए है जिससे आमजन,राहगीरों और वाहनचालकों को आवागमन में भारी परेशानियोंका सामनाकरना पड़ता है