फुलवरिया प्रखंड क्षेत्र के बथुआ बाजार में शनिवार की दोपहर 1 बजे प्रशासन द्वारा दिए गए अतिक्रमण हटाने का डेडलाइन का असर दिखने लगा है। सड़क की भूमि से खुद ही लोग अतिक्रमण हटाने लगे। दुकान के आगे करकटनुमा ढांचे को दुकानदार खुद ही हटाने लगे।बता दे की अंचल प्रशासन द्वारा 20 दिसंबर तक सड़क के दोनों तरफ से अतिक्रमण खुद हटा लेने का चेतावनी दिया गया था।