जमुई: घर से गायब राजमिस्त्री का शव 24 घंटे बाद धमना आहर से मिला, परिजन ने हत्या का लगाया आरोप, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
तेलियाडीह गांव से गायब सकलदेव यादव के पुत्र पंकज यादव का 24 घंटे बाद धमना आहर से शव बरामद किया गया। मामले में परिजन ने हत्या का आरोप लगाकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतक पंकज यादव के शव को रविवार की रात 9:00 बजे सदर अस्पताल लाया गया, जहां DM के आदेश के बाद डॉक्टर द्वारा शव का पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई है।