कानपुर: दिल्ली धमाके के बाद एजेंसियों की जांच में शहर के तीन एनजीओ के खाते मिले संदिग्ध, डॉ शाहीन से जुड़े तार
दिल्ली धमाके के बाद जांच एजेंसियां लगातार इस घटना से जुड़े तार खंगाल रही हैं।एजेंसियां घटना में हुई फंडिंग की जांच कर रही हैं।जांच में एजेंसियों को सोमवार रात 11बजे कानपुर के संवेदनशील इलाकों की घनी बस्तियों में काम करने वाले तीन एनजीओ के बैंक खाते संदिग्ध मिले हैं।इनके तार डॉ. शाहीन से जुड़ रहे हैं।एनजीओ संचालकों को जांच होने तक शहर न छोड़ने के लिए कहा गया।