स्पीति: केलांग में जिला परिषद लाहौल स्पीति की त्रैमासिक बैठक आयोजित की गई
जिला परिषद लाहौल-स्पीति की त्रैमासिक बैठक आज जिला परिषद भवन, सम्मेलन कक्ष, केलांग में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद लाहौल-स्पीति की अध्यक्षा वीना देवी ने की। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सह परियोजना अधिकारी, आईटीडीपी केलांग कल्याणी तिवाना विशेष रूप से उपस्थित रहीं।