कानपुर: किदवई नगर के नटबन टोला से घर से स्कूल के लिए निकली तीन नाबालिक छात्राएं लापता, पुलिस तलाश में जुटी
किदवई नगर के नटवन टोला में गुरुवार सुबह 7:00 बजे घर से निकली छात्राएं लापता हो गई उनमें से एक छात्र अपने चाचा का मोबाइल अपने साथ ले गई थी घर वालों ने जब स्कूल जाकर पता किया तो छात्र वहां पर भी नहीं पहुंची सूचना पर किदवई नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुटी।