नीमच नगर: नीमच जिला चिकित्सालय में नशे में धुत युवक का तांडव, कांच तोड़ा और डॉक्टर-स्टाफ से की बदसलूकी
जिला चिकित्सालय में शराब के नशे में धुत 19 वर्षीय युवक सोनू पिता विनोद माली ने जमकर हंगामा किया। सांस लेने में तकलीफ होने पर पहुंचे युवक को जब डॉक्टर राहुल मालाकार ने पर्ची बनवाने को कहा, तो वह आग बबूला हो गया। युवक और उसके साथी ने गाली-गलौज करते हुए हंगामा किया और गुस्से में डॉक्टर कक्ष के गेट पर मुक्का मारकर कांच तोड़ दिया।