कौंच: कोंच-पिण्डारी मार्ग पर गड्डों में फंसा 22 चक्का ट्राला, घंटों आवागमन बाधित, स्कूली बच्चे भी फंसे, मरम्मत की मांग
Konch, Jalaun | Oct 8, 2025 कोंच-पिण्डारी मुख्य मार्ग पर बुधवार सुबह करीब 8 बजे एक 22 चक्का ट्रॉला गहरे गड्डों में फंस गया, इससे घंटों तक आवागमन बाधित रहा, जिससे राहगीरों और स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, वही यह बिना नंबर का ट्रॉला सुबह के समय सड़क से गुजर रहा था तभी वह गड्डों में धंस गया, इसके फंसने से कई स्कूली बसें और अन्य वाहन जाम में फंसे रहे।