अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह नगर इकाई की ओर से गुरुवार को 1 बजे न्यूज बरगंडा रोड स्थित एक भवन में प्रेस वार्ता की गई। प्रेस वार्ता में परिषद के प्रदेश सह मंत्री मंटू मुर्मू , प्रांत SFS सह प्रमुख अनीश राय, नगर मंत्री नीरज चौधरी , कॉलेज कार्यकारिणी सदस्य माही झा आदि मौजूद रहे।प्रेस कॉन्फ्रेंस में इनके खेल प्रतियोगिता को रोके जाने की चर्चा की गई।