बोध गया: बोधगया: धनावां स्थित SSB 29वीं वाहिनी में हिंदी पखवाड़ा संपन्न, हिंदी को सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बताया गया
Bodh Gaya, Gaya | Sep 29, 2025 बोधगया के धनावां स्थित SSB 29वीं वाहिनी में सोमवार की शाम 5 बजे हिंदी पखवाड़ा का समापन किया गया।कमांडेंट मधुकर अमिताभ ने बताया कि हिंदी पखवाड़ा के दौरान हिंदी एवं हिंदीभाषी कार्मिकों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कहा कि सब भाषाओं में हिंदी सबसे महत्वपूर्ण है।हिंदी न केवल हमारी मातृभाषा है बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक पहचान और एकता का प्रतीक है