हुज़ूर: भोपाल में पटाखा व्यापारियों ने गौतम नगर थाने का घेराव किया, पुलिस पर बेवजह परेशान करने का आरोप
Huzur, Bhopal | Oct 19, 2025 भोपाल में पटाखा व्यापारियों ने गौतम नगर थाने का किया घेराव। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस वाले हमें बेवजह परेशान कर रहें हैं यातायात अवरूद्ध हुआ,सड़क पर बैठे फटाखा व्यापारी। आपको बता दें कि रविवार दोपहर करीब 3 बजकर 48 मिनट पर भोपाल में पटाखा व्यापारियों ने गौतम नगर पुलिस थाने का घेराव किया। ।