मेडिकल कॉलेज डिमरापाल 2024 बैच के छात्र-छात्राओं ने सोमवार की सुबह 11 बजे से लेकर शाम तक ब्लड बैंक में जाकर अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया। इन छात्रों का कहना था कि संभाग के इस सबसे बड़े हॉस्पिटल में आये दिन रक्त को लेकर मरीजों को भटकते हुए देखा गया है। जिसको देखते हुए इस कैंप का आयोजन किया गया है।