पुलिस के मुताबिक, तनौद गांव के नरेश टंडन ने बताया कि वह काम करके लौट रहा था. उसी समय संतोष महिपाल पहले से खड़ा था, जो रास्ता को रोककर लड़ाई-झगड़ा की बात को बोलकर गाली-गलौज किया और फोन करके विजय महिपाल, विक्की महिपाल, बिट्टू महिपाल को बुलवा लिया। फिर चारो ने मिलकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की। मारपीट की वजह से उसे चोट आई है।