करौली: महिला थाना पुलिस ने टपरा गाँव में महिला से दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
महिला थाना करौली में 13.09.2025 को थाना लांगरा क्षेत्र निवासी एक महिला ने अपने साथ दुष्कर्म करने की रिपोर्ट महिला थाने पर दर्ज करायी। उक्त रिपोर्ट पर मुकदमा पंजीबद्ध किया जाकर एसपी लोकेश सोनवाल के निर्देश पर पुलिस HC महावीर ने आरोपी 30 बर्षीय कमर सिंह उर्फ बाली मीणा पुत्र गंगा चरण मीणा निवासी टपरा थाना लंगड़ा जिला करौली को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया।