ग्वालियर गिर्द: मेडिकल छात्र की संदिग्ध मौत, रैगिंग से परेशानी की चर्चा, पिता बोले- छत से गिरता तो चोट के निशान होते
गजराराजा मेडिकल कॉलेज के न्यू रविशंकर हॉस्टल में अपने दोस्त के साथ रूम शेयर करने वाले यशराज उईके की संदिग्ध की परिस्थितियों में छत से गिरकर मौत हो गई।एमबीबीएस फर्स्ट ईयर के छात्र यशराज कुछ समय पहले ही यहां पढ़ाई करने आया था। उसे हॉस्टल का रूम अलॉट नहीं हुआ था इसलिए वह अपने परिचित प्रवीण के साथ हास्टल में रह रहा था।हास्टलकी छत सेगिरने की बात सामने आरही है