बलरामपुर: रामलीला में वनगमन, केवट संवाद और राम भरत मिलन देख दर्शक हुए भावविभोर, सीताहरण का दृश्य रहा अत्यंत संवेदनशील
श्रीश्री 108 सत्य प्रचारिणी रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला का मंचन बड़े ही भव्य रूप से किया गया। मंचन की शुरुआत राम वन गमन से हुई, जिसमें दर्शकों ने भावविभोर होकर राम के वनवास और उनके प्रति सीता व लक्ष्मण की श्रद्धा का अनुभव किया। केवट संवाद का प्रस्तुति विशेष आकर्षण रहा। केवट और राम के बीच संवाद ने मानवीय संवेदनाओं, करुणा और धर्म की महिमा उजागर हुई।