अरियरी: बेलछी व महसौना गांव से शराब पीकर हंगामा करने वाले दो युवक हिरासत में
अरियरी थाना पुलिस ने शनिवार शाम 7 बजे बेलछी और महसौना गांव से शराब पीकर हंगामा कर रहे दो युवकों को हिरासत में लिया। थाना अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि ग्रामीणों से मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि बेलछी गांव से राहुल महतो और महसौना गांव से सुदामा मांझी को पकड़ा गया है।