महवा: पाडली एवं खोहरा नंद सिंह में चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना, चड्ढा गैंग सक्रिय
Mahwa, Dausa | Nov 6, 2025 पाडली व खोहरा नंदसिंह में 2घर को चोरों ने निशाना बनाया।गुरुवार शाम 5 बजे परिजनों ने बताया कि पाडली में छोटेलाल शर्मा के घर कुंडी तोड़कर चोरी का प्रयास किया लेकिन घर वालों के जाग जाने से वे भाग गए।जिन्हें ग्रामीणों ने देख लिया।खोहरा नंदसिंह में रामकिशोर मीणा के घर से आधा किलो चांदी के जेवरात चोर चोरी कर ले गए।ग्रामीणों ने बताया चोर बनियान व चड्ढा पहने हुए थे।