आलापुर: दवा लेने निकली नाबालिक लड़की घर नहीं पहुंची, जैतपुर पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का मुकदमा
अंबेडकरनगर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र की एक 17 वर्षीय बालिका दवा लेने के लिए अहिरौला गयी लेकिन वापस घर नहीं लौटी। मामले में पिता की तहरीर पर बुधवार शाम 4 बजे पुलिस ने अपहरण और एससी एसटी का नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है। परिजनों का कहना है कि वह एक युवक से फोन पर कभी कभार बात करती थी। आशंका है कि उसी ने धोखे से बुलाकर अपहरण कर लिया है।