बरियातु: बारियातू में सड़क निर्माण के लिए सरकारी भूमि की मापी की गई
बारियातू प्रखंड मुख्यालय में आज शनिवार कि दोपहर दो बजे से लेकर संध्या चार बजे के बीच सीओ कोकिला कुमारी के निर्देशानुसार प्रखंड कार्यालय से एन एच 22 फुलसू रोड एवं एनएच 22 फुलसु मोड़ से बाजार टांड़ तक सरकारी भूमि की मापी की गई। सीओ कोकिला ने बताई की हेरहंज से फुलसू होते हुए बारियातू एनएच 22 तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है। जिसे देखते हुए या नवी हो रही है।