अटरू: अटरू में अवैध खनन के मामले में 2 ट्रैक्टर ट्रॉली की गई जब्त
Atru, Baran | Oct 15, 2025 अवैध खनन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 02 ट्रेक्टर-ट्रोली को किया जब्त पुलिस अधीक्षक जिला बारां अभिषेक अंदासु ने बताया कि अवैध कार्यो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत राजेश चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बारां के सुपवीजन व पुष्पेन्द्र आढा वृताधिकारी वृत अटरु के नेतृत्व में कल्याणसिंह चौधरी थानाधिकारी अटरु, मय थाना जाप्ता की गठित टीम द्वारा कारवाई की