डिंडौरी: कोसम घाट में नर्मदा किनारे बोरी में मिली लाश की हुई शिनाख्त, खबर चलने के बाद परिजनों ने दी जानकारी
डिंडौरी जिले के कोसमघाट में नर्मदा किनारे बोरी में अज्ञात लाश मिलने की खबर प्राथमिकता के साथ पब्लिक एप में चलाई गई और उसके उपरांत लाश की पहचान मंगल सिंह धुर्वे उम्र 60 वर्ष धनगांव रैयत निवासी के रूप में हुई । मृतक के परिजन महेश धुर्वे ने बुधवार शाम 4:00 बजे मीडिया को बताया। गौरतलब है कि मेंहदवानी और शहपुरा पुलिस मिलकर हत्या को लेकर मामले की जांच कर रही है ।