चूरू: चूरू में सालासर मेले में खाद्य सुरक्षा टीम ने 4 नमूने लिए, 30 लीटर रियूज्ड तेल किया नष्ट
Churu, Churu | Oct 3, 2025 चूरू जिला मुख्यालय पर शुक्रवार शाम 7 बजे जानकारी के अनुसार जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा टीम ने 'शुद्ध आहार— मिलावट पर वार' अभियान के तहत सालासर मेले में खाद्य पदार्थों की जांच की गई। सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि सालासर मेले में दुकानदारों को शुद्ध खाद्य सामग्री बेचने के लिए पाबंद किया गया। टीम ने दुकानों से 4 नमूने लिए