सिसवन: सिसवन हत्याकांड में एफएसएल टीम पहुंची, जांच शुरू
Siswan, Siwan | Mar 19, 2025 सिसवन थाना क्षेत्र के घुरघाट गांव के समीप स्टेट हाइवे 89 के समीप पांच दिन पूर्व धारदार हथियार से हमले से की गई युवक की हत्या के मामले में बुधवार को एफएसएल टीम ने जांच की।सिसवन थाने की पुलिस के साथ घुरघाट गांव पहुँच अधिकारियों ने घटनास्थल की गहन जांच की।