सकलडीहा: पुलिस ने सकलडीहा सघन तिराहा से चोरी के 10 मोबाइल फोन बरामद किए, दो चोर गिरफ्तार
जनपद की थाना सकलडीहा पुलिस ने सोमवार दोपहर चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस टीम ने संदिग्ध ऑटो की तलाशी में चोरी के 10 मोबाइल फोन बरामद करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्त आजमगढ़ जनपद के धरहरा गांव के निवासी बताए जा रहे है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को जेल भेजकर कार्रवाई में जुट गई है।