बेगूसराय: व्यवहार न्यायालय परिसर से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार दिवस पर जागरूकता रैली आयोजित
व्यवहार न्यायालय परिसर से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार दिवस पर जागरूकता रैली रविवार की दोपहर 03:00 बजे निकाली गयी. इस जागरूकता रैली को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ऋषिकांत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि विधि सेवा प्राधिकार द्वारा समाज के गरीबों को कानूनी सहायता दी जा रही है.