पुल्ला गुमदेश: डिग्री कॉलेज झड़पतिया मोटर मार्ग से सन्ना मटियाल नसखोला मोटर मार्ग की बदहाली पर ग्रामीणों में आक्रोश#jansamsya
बुधवार शाम पांच बजे सन्ना मटियाल मोटर मार्ग में राजेन्द्र पुनेठा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि 15 साल पूर्व सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ था, लेकिन सन्ना मटियाल से ढुकरा बैंड तक दो किलोमीटर लंबे हिस्से में अब तक डामरीकरण नहीं हो सका। इस बदहाल सड़क से हजारों लोग आवाजाही करते हैं।