पांवटा साहिब: पांवटा SDM कार्यालय में वन मित्र के इंटरव्यू के लिए सैकड़ों लोगों ने किया आवेदन
पांवटा साहिब के एसडीएम कार्यालय में वन मित्र के इंटरव्यू चल रहे हैं वहीं आज दिनांक 13 नवंबर को SDMकार्यालय से अधिकारियों से नई जानकारी देते हुए बताया कि पांवटा sdm कार्यालय में वन मित्र के इंटरव्यू लिए जा रहे हैं आज सुबह 10:00 बजे इंटरव्यू शुरू हुए थे जो की शाम 5:00 खत्म हुए इसकी आज तकरीबन शाम 5:00 मिली सैकड़ो लोगों ने आवेदन कर दिया है।