खुंडियां: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुटियारा में कानून विद्यालय के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ
कानून विद्यालय जागरूकता अभियान के तहत पुलिस थाना ज्वालामुखी ने बुधवार को जीएसएसएस कुटियारा में जागरूकता शिविर आयोजित किया। पुलिस अधिकारियों ने छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव, साइबर अपराध से बचाव, यातायात नियमों और कानून व्यवस्था में नागरिकों की भूमिका पर जानकारी दी तथा “जागरूक युवा–सुरक्षित समाज” का संदेश दिया।